मोटोरोला ने लांच किया Moto G85 मात्र 16,000 में 3D कर्व डिस्प्ले वाला फ़ोन

Shivam Gond
4 Min Read
Moto G85

अगर आप कोई न्यू फोन खरीदने के लिए सोच रहे तो अंडर ₹20,000 में तो एक बार इस फोन को देखो moto g85 इसमें 6.67 inches, pOLED, 3D Curved Display डिस्प्ले है यह फ़ोन 16 जुलाई को लांच कर दिया जायेगा,  हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएँगे।

Moto G85
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto G85 Specification

RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Launch DateJuly 16, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Refresh Rate120 Hz

Moto G85 Display

Moto G85 स्मार्टफोन 1080×2400 px (HD+) पिक्सल Resolution वाली 6.78 इंच की pOLED, 3D Curved Display डिस्प्ले पर लांच हुआ है। , जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nit ब्रिटनेस सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में आपको 395 ppi की Pixel Density देखने को मिलता है।

Moto G85 Processor

Moto G85 , android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच हुआ है इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया है जो 6nm Fabrication पर based है था Octa core (2.3 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) CPU दिया है। जो एक पॉवरफुल CPU है जो मोबाइल को जल्द गर्म नहीं होने देगी।

Moto G85 Camera

  • Moto G85 के बैक में आपको Dual कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP , Primary Camera दिया गया है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का  Ultra-Wide Angle Camera लेंस मिलता है जिसमे आप 1920×1080 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें आपको ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है। जिससे आप एक ही साथ दोनों कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
  • सैल्फी खींचने तथा रील बनाने के लिए Moto G85 में 32MP का selfie Camera दिया है जिसमे आप 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Moto G85 Storage

Moto G85 फ़ोन को बेहतर चलने और मेमोरिस को सेव करने के लिए पॉवरफुल Ram और Storage का होना जरुरी है , ऐसे में Motorola कस्टमर के Requirement को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Moto G85 Battery

Moto G85 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 33w wired चार्जिंग दिया है। इस फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 70min का टाइम लग सकता है।

Oppo Reno 12 Specification and Review

Moto G85 Other Feature

  1. इस फ़ोन में आपको 50MP + 8MP का बैक कैमरा तथा 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
  2. इस फ़ोन में आपको 5000mAh बैटरी देखने को मिलेगाv
  3. इस फ़ोन में आपको 8GB Ram तथा 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा।
  4. इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  5. इस फ़ोन में आपको 6.78 inches (17.02 cm) का डिसप्ले देखने को मिलेगा।
  6. इस फ़ोन में आप 8150 x 6150 Pixels का फोटो खींच सकते है।
  7. इस फ़ोन में आपको USB Type-C डाटा केबल देखने को मिलेगा।
  8. इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलेगा।
  9. इस फ़ोन में आपको स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
  10. इस फ़ोन में आपको WIFI कालिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Moto G85 Price in India

अगर प्राइस की बात करे तो यह 8GB और 128GB की variant में 16,999 रूपए तथा 12GB और 256GB की variant में 18,999 रूपए में मिल जायेगा, अगरआपकी बजट 15 से 20 हजार है तो आप इस फ़ोन को ले सकते है

Share This Article
Follow:
My name is shivam kumar gond, I am a bloger
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *