Realme GT 6T AI फीचर्स वाला ब्रांड का पहला फोन हो सकता है, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

Shivam Gond
5 Min Read
Realme GT 6T

Realme GT 6T आप सभी को बता दे Realme एक ऐसी कंपनी है, जो अपने बजट फ्रेंडली मोबाइल लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। आपको बता दे की हाल ही में Realme ने अपने Realme GT 6T  इस नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 और 8 GB RAM के साथ आता है, जिसमें 120Hz Amoled Display , 5500mAh बैटरी और 50MP Camera सेटअप है।

Realme GT 6T
Realme GT 6T
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 6T Specification

RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera32 MP
Battery5500 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)
Launch DateMay 28, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Internal Memory128 GB
Price30,999

Realme GT 6T Processor

Realme GT 6T, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच हुआ है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया है जो 4nm Fabrication पर based है तथा Octa core (2.8 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.6 GHz, Quad core, Cortex A720 + 1.9 GHz, Tri core, Cortex A520) CPU दिया है जो एक पॉवरफुल CPU है जो मोबाइल को जल्द गर्म नहीं होने देगी।

Realme GT 6T Display

Realme GT 6T स्मार्टफोन 1264×2780 px (FHD+) पिक्सल Resolution वाली 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले पर लांच हुआ है। यह स्क्रीन P-OLED पैनल पर बानी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000nit ब्रिटनेस सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में आपको 450ppi की Pixel Density देखने को मिलता है। इसमें आपको Corning Gorilla Glass का protection मिलेगा।

Realme GT 6T Camera

Back Camera Realme GT 6T के बैक में आपको Dual कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Primary Camera दिया गया है। जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP  Ultra-Wide Angle Camera लेंस मिलता है जिसमे आप 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

सैल्फी खींचने तथा रील बनाने के लिए  Realme GT 6T में 32MP का selfie Camera दिया है जिसमे आप 3840×2160 @ 30 fps,1920×1080 @ 30 fps, पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

Read More : Infinix GT 20 Pro 5G Price in India and Specification

Realme GT 6T Battery

Realme GT 6T  में पावर बैकअप के लिए 5500mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 100w wired चार्जिंग दिया है। आपको wireless चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा, इस फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 20min का टाइम लग सकता है।

Realme GT 6TRam and Storage

Realme GT 6T फ़ोन को बेहतर चलने और मेमोरिस को सेव करने के लिए पॉवरफुल राम और स्टोरेज का होना जरुरी है , ऐसे में Realme ने कस्टमर के Requirement को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है

Realme GT 6T other feature

  1. इस फ़ोन में आपको 50MP का बैक कैमरा तथा 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
  2. इस फ़ोन में आपको 5500mAh बैटरी देखने को मिलेगाv
  3. इस फ़ोन में आपको 8GB Ram तथा 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा।
  4. इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  5. इस फ़ोन में आपको 6.7 inches (17.02 cm) का डिसप्ले देखने को मिलेगा।
  6. इस फ़ोन में आप 8150 x 6150 Pixels का फोटो खींच सकते है।
  7. इस फ़ोन में आपको USB Type-C डाटा केबल देखने को मिलेगा।
  8. इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलेगा।
  9. इस फ़ोन में आपको स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
  10. इस फ़ोन में आपको WIFI कालिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Realme GT 6T Price in India

वर्तमान समय में यह स्मार्टफोन आपको भारतीय लोकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। जिसे आप सभी खरीद सकते हैं, इसके अलावा यह स्मार्टफोन आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी मिल जाएगी। आप सभी अलग-अलग वेरिएंट्स एवं अलग-अलग कलर विकल्प के साथ स्मार्टफोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देख सकते हैं।

अगर प्राइस की बात करे तो यह 8GB और 128GB की variant में Rs. 30,999 रूपए में मिल जायेगा,अगर आपकी बजट 30 हजार है तो आप इस फ़ोन को ले सकते है।

Disclaimer :- इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है उसे हमारे टीम के द्वारा काफी रिसर्च करने के बाद ही पब्लिश किया गया है। यदि इस लेख में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, या आप इस लेख को पढ़कर कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो इसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।

Share This Article
Follow:
My name is shivam kumar gond, I am a bloger
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *