Vivo s19 Pro Price and Specification

Shivam Gond
6 Min Read
vivo s19 pro

दोस्तों, आज हम आपको एक नए स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में लॉन्च हुआ है – Vivo s19 Pro। यह फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है और हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

vivo s19 pro
vivo s19 pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
RAM12 GB
ProcessorMediatek Dimensity 9200+
Rear Camera50 MP + 50 MP + 8MP
Front Camera50 MP
Battery5500 mAh
Display6.8 inches (17.27 cm)
Launch DateJuly 30, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Internal Memory256 GB
Price46,000

Vivo s19 Pro Design

Vivo s19 Pro एक बेहद आकर्षक और स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है। फोन में सिरामिक जैसे एफेक्ट वाली बैक पैनल मिलती है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देती है। फोन की मोटाई महज 7.93 मिमी है और वज़न भी महज 192 ग्राम है, जो इसे बेहद हैंडल करने लायक बनाता है।

Vivo s19 Pro Display

Vivo s19 Pro में 6.78 इंच की 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 1200 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा, हार्डवेयर लेवल पर ब्लू लाइट फिल्टर भी मौजूद है जो आपके आंखों को बचाता है।

Vivo s19 Pro Ram and Storage

इस फोन में मीडियाटेक के T9200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी पावरफुल है। साथ ही, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का कॉम्बो भी मिलता है। गेमिंग टेस्ट में, फोन ने 30 मिनट तक गेमिंग के दौरान औसत 57.2 FPS का प्रदर्शन किया और तापमान भी 42.4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं गया।

Read More : Infinix GT 20 Pro 5G Price in India and Specification

Vivo s19 Pro Camera

Vivo s19 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिहाज से, यह फोन काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। डे और नाइट दोनों में क्लीन और डिटेल्ड फोटोज मिलती हैं।

सैल्फी खींचने तथा रील बनाने के लिए Honor Magic 6 Pro में 50MP का selfie Camera दिया है। जिसमे आप 3840×2160 @ 30 fps,1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

पोर्ट्रेट मोड में भी यह फोन काफी अच्छा काम करता है। यहां आप 24mm, 35mm, 50mm और 85mm फोकल लेंथ के साथ फोटोज ले सकते हैं। साथ ही, नाइट मोड में भी पोर्ट्रेट फोटोज काफी अच्छी मिलती हैं।

Vivo s19 Pro Battery

Vivo s19 Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। टेस्टिंग में पाया गया कि 30 मिनट में बैटरी 20% तक चार्ज हो जाती है और 6 घंटे गेमिंग के बाद भी 20% बैटरी बची रहती है।

Vivo s19 Pro Other Feature

  1. इस फ़ोन में आपको 50 MP + 50 MP + 8MP का बैक कैमरा तथा 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
  2. इस फ़ोन में आपको 5500mAh बैटरी देखने को मिलेगाv
  3. इस फ़ोन में आपको 12GB Ram तथा 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा।
  4. इस फ़ोन में आपकोMediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  5. इस फ़ोन में आपको 6.7 inches (17.02 cm) का डिसप्ले देखने को मिलेगा।
  6. इस फ़ोन में आप 8150 x 6150 Pixels का फोटो खींच सकते है।
  7. इस फ़ोन में आपको USB Type-C डाटा केबल देखने को मिलेगा।
  8. इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलेगा।
  9. इस फ़ोन में आपको स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
  10. इस फ़ोन में आपको WIFI कालिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Vivo s19 Pro Price in India

वर्तमान समय में यह स्मार्टफोन आपको भारतीय लोकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। जिसे आप सभी खरीद सकते हैं, इसके अलावा यह स्मार्टफोन आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी मिल जाएगी। आप सभी अलग-अलग वेरिएंट्स एवं अलग-अलग कलर विकल्प के साथ स्मार्टफोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Vivo s19 Pro चीन में 46,000 रुपये के आसपास की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, इसकी भारतीय कीमत और लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है। हम उम्मीद करते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो जाए।

समग्र रूप से, Vivo s19 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है जो कैमरा और परफॉर्मेंस, दोनों के मामले में अच्छा प्रदर्शन करता है। यदि आप एक कैमरा-फोकस्ड फोन की तलाश में हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Disclaimer :- इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है उसे हमारे टीम के द्वारा काफी रिसर्च करने के बाद ही पब्लिश किया गया है। यदि इस लेख में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, या आप इस लेख को पढ़कर कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो इसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।

Share This Article
Follow:
My name is shivam kumar gond, I am a bloger
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *